Muzaffarpur News: राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम-स्वरूप आवाज का दुरुपयोग करते हुए एआई तकनीक से वीडियो और ऑडियो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी प्रमोद कुमार राज के रूप में हुई है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
मॉनिटरिंग के दौरान मिली फर्जी वीडियो की जानकारी
वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दो जनवरी को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान एआई जनरेटेड फर्जी वीडियो की जानकारी मिली थी। जांच में सामने आया कि उक्त फर्जी वीडियो का उद्देश्य आम जनता में भ्रम फैलाना, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों की गरिमा, प्रतिष्ठा और विश्वास को ठेस पहुंचाना था। इससे लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा होने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Muzaffarpur News: मोबाइल फोन के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत फर्जी एआई जनरेटेड वीडियो का मामला सामने आया था। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना में कांड संख्या 1/26 दर्ज की गई। इसके बाद विशेष टीम गठित कर जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान की गई और उसे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। इसके लिए बोचहां समेत अन्य थानों से संपर्क किया गया है। पूर्व का कोई लंबित मामला सामने आने पर आरोपी को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Report By: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… भागलपुर में युवक ने फंदे से लटक कर दी जान, वजह जान उड़ जाएंगे होश







