Nandigram Rape Case: पूर्व मेदिनीपुर, नंदीग्राम, नंदीग्राम में सामूहिक बलात्कार मामले से जुड़ी एक अहम महिला गवाह की CBI द्वारा गिरफ्तारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस मुद्दे पर नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
2007 नंदीग्राम घटनाक्रम की याद
CBI द्वारा एक महिला की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस के तमलुक संगठनात्मक ज़िला अध्यक्ष सुजित राय ने इस कार्रवाई पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में ज़मीन बचाओ आंदोलन के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। इसके ठीक अगले दिन यानी 15 मार्च को नंदीग्राम के गोकुलनगर इलाके में दास परिवार की एक महिला और उसकी दो बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी। इस घटना की प्रत्यक्ष गवाह गोकुलनगर की रहने वाली इंदुबाला दास थीं।

Nandigram Rape Case: बुज़ुर्ग गवाह इंदुबाला दास का मामला
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि उसी गवाह इंदुबाला दास को अब CBI ने गिरफ्तार किया है। पार्टी के अनुसार, इंदुबाला दास की उम्र 64 वर्ष है, वह गंभीर रूप से बीमार हैं और हिंदू वैष्णव परंपरा का पालन करती हैं। तृणमूल का कहना है कि गवाही देने में असमर्थ होने के कारण CBI ने उन्हें निशाना बनाया, जबकि इस मामले में शामिल आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है और अन्य आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
गवाह परिवार को कानूनी मदद का आश्वासन
सुजित राय ने आरोप लगाया कि इस सामूहिक बलात्कार के आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं, इसी वजह से CBI उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के इशारे पर गवाह को गिरफ्तार किया गया है, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके।
तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह इंदुबाला दास और उनके परिवार के साथ खड़ी है। पार्टी ने यह भी भरोसा दिलाया कि गवाह को हर संभव कानूनी सहायता दी जाएगी और न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
Report By: Pijush







