Nandigram SIR Camp Incident: शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में लगातार अजीब घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में नंदीग्राम-1 ब्लॉक के दाउदपुर ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति, शेख शाहिद, SIR कैंप में काग़ज़ों से भरा ट्रंक और अपने बाप-दादाओं की क़ब्र की मिट्टी लेकर पहुंचे।
शाहिद ट्रंक और मिट्टी लेकर पहुंचे
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद ट्रंक सिर पर उठाकर दाखिल होते हैं और दावा करते हैं कि ट्रंक में उनके सभी ज़रूरी दस्तावेज़ हैं। साथ ही उन्होंने अपने पूर्वजों की क़ब्र की मिट्टी भी साथ लाने का उल्लेख किया।

Nandigram SIR Camp Incident: 2002 की मतदाता सूची और नई सूची में वर्तनी की गलती
दरअसल, यह सब SIR प्रक्रिया के चलते हो रहा है। 2002 की मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद, नई सूची में अंग्रेज़ी नाम की वर्तनी में गलती के कारण कई लोगों को हियरिंग के लिए बुलाया जा रहा है। हियरिंग के बाद भी यह सुनिश्चित नहीं है कि उनका नाम नई मतदाता सूची में रहेगा या नहीं। इसी कारण लोगों में असमंजस और चिंता बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो और प्रतिक्रिया
भाजपा ने इस घटना को लेकर कटाक्ष किया है और दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस सोशल मीडिया में बने रहने के लिए लोगों को गुमराह कर इस तरह के नाटक करा रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि SIR प्रक्रिया में गंभीर खामियां हैं और आम लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है। इस उत्पीड़न से तंग होकर लोग अपना विरोध इस तरह से दर्ज करा रहे हैं।
Report By: Pijush







