Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा आने वाले वर्ष में इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष ब्रासीलिया और दक्षिण अफ्रीका में हुई बैठकों को याद किया और विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इनमें व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कृषि और जनसम्पर्क जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं। दोनों पक्षों ने सहयोग को और व्यापक बनाने पर सहमति जताई।
Narendra Modi: वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत बहुपक्षीय व्यवस्था आवश्यक है। साथ ही, ग्लोबल साउथ के देशों के हितों को आगे बढ़ाने में भारत-ब्राजील सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया।
पीएम मोदी का सोशल मीडिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई और भारत-ब्राजील साझेदारी आने वाले समय में और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने राष्ट्रपति लूला को जल्द भारत आने का आमंत्रण भी दोहराया।
Narendra Modi: ट्रंप पर लूला की टिप्पणी
इस बीच, राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दुनिया पर प्रभाव जमाने के प्रयासों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि केवल सोशल मीडिया के माध्यम से शासन करना संभव नहीं है और संवाद में मानवीय सम्मान आवश्यक है।







