Nathnagar news: भागलपुर के नाथनगर में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के नेतृत्व में महिला गृह रक्षकों के लिए विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह चार दिवसीय कार्यक्रम 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक बालिका उच्च विद्यालय, अल्पसंख्यक छात्रावास परिसर में चल रहा है।
Nathnagar news: प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाएं
इस प्रशिक्षण में सहरसा और मुजफ्फरपुर जिलों की 131 महिला गृह रक्षक भाग ले रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य आपदा के समय त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी बचाव एवं राहत कार्य करने की क्षमता बढ़ाना है।
Nathnagar news: तकनीकी और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को क्लासरूम और ग्राउंड दोनों स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। विशेषज्ञ प्रशिक्षक उन्हें बाढ़, भूकंप और अगलगी जैसी आपदाओं में बचाव कार्यों के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय और तकनीकें सिखा रहे हैं।
प्रशिक्षण में रेस्क्यू टीम की संरचना, प्राथमिक सुरक्षा, आपातकालीन संचार, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की विधि, घरेलू उपकरणों के सहारे त्वरित सहायता और प्राथमिक उपचार जैसी तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
प्रैक्टिकल डेमो और कौशल विकास
प्रतिभागियों को स्ट्रेचर का इस्तेमाल, CPR और फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग भी प्रैक्टिकल डेमो के जरिए सिखाया जा रहा है। एसडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, यह प्रशिक्षण सिर्फ तकनीकी जानकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला गृह रक्षकों को मानसिक रूप से आपदा का सामना करने, लोगों को शांत रखने और स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग करने जैसे कौशल भी दिए जा रहे हैं।
Reported by: शयामानंद सिह
Edited by: सौभाग्य श्रीवास्तव







