NCR Weather Update: गुरुवार रात से ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम का मिजाज बदलने लगा था। रात के समय तेज हवाएं चलने लगीं, जिनका असर शुक्रवार सुबह साफ दिखाई दिया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई।
घने बादल छाए, धूप के आसार बेहद कम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन आसमान में घने और काले बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में धूप निकलने की संभावना बहुत कम है। तेज हवाओं और बादलों की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को दिन के समय भी ठंड ज्यादा महसूस होगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

NCR Weather Update: आंधी-बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दिन के अलग-अलग समय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ आंधी चलने, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। 24 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रह सकता है। इस दिन अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बारिश और हवाओं से हवा की गुणवत्ता में सुधार
25 जनवरी की सुबह हल्के से मध्यम कोहरे के छाए रहने की संभावना जताई गई है। इस दिन तापमान 17 डिग्री से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि इन दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है।

तेज हवाओं और बारिश का असर हवा की गुणवत्ता पर भी देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई में थोड़ी सुधार दर्ज की गई है।
NCR Weather Update: दिन में भी ज्यादा ठंड महसूस होने की वजह क्या
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 267 और संजय नगर में 290 दर्ज किया गया है, जबकि लोनी में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, जहां एक्यूआई 390 दर्ज हुआ है। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 249, सेक्टर-125 में 319, सेक्टर-1 में 290 और सेक्टर-116 में 296 दर्ज किया गया।

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई 317, अशोक विहार में 335, बवाना में 342, चांदनी चौक में 326, अलीपुर में 322 और डीटीयू क्षेत्र में 312 दर्ज किया गया है। हालांकि कुछ इलाकों में रेड जोन से ऑरेंज जोन की ओर सुधार देखा गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत ज्यादा गिरावट आएगी। इसी वजह से न्यूनतम तापमान बहुत ज्यादा न गिरने के बावजूद दिन में भी ठंड ज्यादा महसूस होगी।







