ख़बर का असर

Home » बिहार » नीट छात्रा मौत मामला: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का सख्त संदेश, दोषी चाहे जितना रसूखदार हो बख्शा नहीं जाएगा

नीट छात्रा मौत मामला: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का सख्त संदेश, दोषी चाहे जितना रसूखदार हो बख्शा नहीं जाएगा

NEET student death case: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जा रही है।

पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम, न्याय का दिलाया भरोसा

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा जहानाबाद जिले के पतियावां गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से पूर्ण न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

NEET student death case: सिन्हा बोले – हर पहलू की हो रही जांच

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि जिसने भी यह जघन्य कृत्य किया है, उसे सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

डीजीपी और गृह मंत्री से की बात, जांच पर रखी जा रही नजर

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक और गृह मंत्री से भी इस मामले पर बातचीत की है। गृह मंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि पुलिस प्रशासन पूरे मामले की लगातार निगरानी कर रहा है और जांच प्रक्रिया पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है।

NEET student death case: रसूखदार भी नहीं बचेंगे, होगी कठोरतम कार्रवाई

विजय सिन्हा ने कहा कि चाहे इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, पुष्टि होने पर उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जांच से जुड़े सभी तथ्य पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सामने रखे जाएंगे।

विपक्ष के आरोपों पर सरकार का जवाब

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है। उन्होंने जनता से धैर्य रखने और जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने दोहराया कि न्याय हर हाल में मिलेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़े… अयोध्या GST डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा, भावुक बयान के बाद बढ़ा विवाद

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल