NEW DELHI: राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर बार झूठ फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका हर आरोप फुस्स साबित होता है। प्रधान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहार में होने वाली हार से पहले ही बहाने बना रही है।
राहुल गांधी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं रखते
NEW DELHI: केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार में होने वाली करारी हार से अपना सिर बचाने का एक हथकंडा मात्र है। यह सबको पता है कि राहुल गांधी देश के संविधान, लोकतंत्र, संसदीय प्रणाली और जनता के मताधिकार में विश्वास नहीं रखते।”
प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे आदर्श लोक में खोए रहते हैं, जहाँ उन्हें लगता है कि ‘न खाता, न बही – जो राहुल कहें वही सही’।
बिहार में हार से बचने की कोशिश कर रही कांग्रेस
NEW DELHI: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी की बयानबाजी सिर्फ जनता को भ्रमित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता है कि कांग्रेस और राजद समेत महागठबंधन की स्थिति बिहार में कमजोर है और जनता लगातार उन्हें नकार रही है।
प्रधान ने कहा, “इन सब बेबुनियाद हथकंडों की आड़ लेकर राहुल गांधी बिहार चुनाव में होने जा रही हार से अपना पल्ला झाड़ना चाहते हैं।”
झूठ का बम हर बार फुस्स हो जाता है – धर्मेंद्र प्रधान
NEW DELHI: केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “ये हर बार एक नया झूठ लेकर आते हैं और फिर वही झूठ का बम फुस्स हो जाता है। इसके बाद वे दूसरा झूठ गढ़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से नहीं लेती और उनकी राजनीति सिर्फ भ्रम फैलाने पर आधारित हो गई है।
राहुल गांधी का आरोप – ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चला हरियाणा में
NEW DELHI: इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ‘वोट चोरी’ सिर्फ आलंद और महादेवपुरा जैसे कुछ निर्वाचन क्षेत्रों (कर्नाटक के क्षेत्र) तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देशभर में फैला एक संगठित स्तर का मामला है। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी, सभी एक्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में थे, लेकिन नतीजा उल्टा आया। उन्होंने कहा, पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलेट के नतीजे और ईवीएम परिणामों में बड़ा अंतर आया। हमें पता चला कि ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चला रही है। वोट चोरी लोकतंत्र के लिये बेहद खराब है।

राहुल गांधी का दावा – पांच तरीके से हुई वोट चोरी
NEW DELHI: राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में पांच तरीके की वोट चोरी हुई, जिनमें डुप्लीकेट वोटर, गलत पते, बल्क वोटिंग और फॉर्म-6 व फॉर्म-7 के दुरुपयोग शामिल हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने महादेवपुरा और आलंद के बाद इन फॉर्मों से जुड़ा डेटा देना बंद कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच हरियाणा चुनाव में कुल 1.18 लाख वोटों का अंतर रहा, जबकि कांग्रेस सिर्फ 22 हजार वोटों से सरकार बनाने से चूक गई।
कुल मिलाकर, धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोपों को “झूठ की राजनीति” बताया, जबकि राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग पर अड़े हुए हैं। बिहार चुनाव से पहले यह राजनीतिक जंग और तीखी होती जा रही है।
यह भी पढ़ें…khabarindiatv.in/किसान-लाइन-में-खाद-वितरण








[…] खबरें और भी हैं…khabarindiatv.in/new-delhi-राहुल-गांधी-का-हर-बार-झूठ […]