New Year: नया साल 2026 शुरू होने से पहले हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है। शिमला, कुल्लू-मनाली, किन्नौर, कसोल और मलाणा जैसे लोकप्रिय इलाकों में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मंडी पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए मंडी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और प्रमुख मार्गों पर वाहनों की नियमित जांच की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
New Year: हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल के खास इंतजाम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर पर्यटक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के जरिए कुल्लू और मनाली की ओर जा रहे हैं। इसी कारण हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नाके लगाकर ट्रैफिक को सुचारु रखने के साथ-साथ सुरक्षा पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि जाम की स्थिति न बने।
पर्यटकों से नियम पालन की अपील
पुलिस ने पर्यटकों से ट्रैफिक नियमों और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि मंडी और आगे कुल्लू-मनाली की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस की तैनाती केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक को स्मूथ रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी की गई है।
ये भी पढ़ें…सात फेरे पूरे, लेकिन सिंदूर नहीं! ब्लिंकिट ऐप ने बचाई रस्म, 16 मिनट में ऐप से हुआ डिलीवरी







