news: मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में शिवसेना उम्मीदवार हाजी सलीम कुरैशी पर हुए चाकू हमले के मामले में अब तक हमलावर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। चुनाव प्रचार के दौरान हुई इस वारदात के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस खाली हाथ है।
पुलिस के मुताबिक, कुरैशी के बयान के आधार पर खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से घटना की पड़ताल कर रही है।
हाजी सलीम कुरैशी पर चाकू से हमला, आरोपी अज्ञात
news: सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, पूछताछ जारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, हालांकि आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 92 से चुनाव लड़ रहे हाजी सलीम कुरैशी पहले एआईएमआईएम के टिकट पर नगरसेवक रह चुके हैं और बाद में शिवसेना में शामिल हुए थे। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े… आजमगढ़ में कक्षा का वीडियो सामने आया, बच्चों से पूछे गए धार्मिक सवाल







