ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » 15 दिसंबर से सफर बदल जाएगा, यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड कम, चालान ज़्यादा

15 दिसंबर से सफर बदल जाएगा, यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड कम, चालान ज़्यादा

यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले ड्राइवरों के लिए अहम अपडेट है। सरकार ने दोनों एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट घटाने का फैसला किया है। यह नियम 15 दिसंबर से लागू होगा और तय की गई लिमिट से ऊपर गाड़ी चलाने पर भारी चालान कटेगा।
EXPRESSWAY

Noida expressway news: यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले ड्राइवरों के लिए अहम अपडेट है। सरकार ने दोनों एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट घटाने का फैसला किया है। यह नियम 15 दिसंबर से लागू होगा और तय की गई लिमिट से ऊपर गाड़ी चलाने पर भारी चालान कटेगा। सर्दियों में कोहरे, कम विजिबिलिटी और सड़क पर फिसलन की वजह से बढ़ते हादसों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

नए स्पीड लिमिट नियम

हल्के वाहन (कार आदि), पहले: 100 kmph, अब: 75 kmph। भारी वाहन, यमुना एक्सप्रेसवे: 60 kmph, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे: 50 kmph। ये नियम 15 दिसंबर से अगले दो महीनों तक लागू रह सकते हैं। यात्रियों को सलाह है कि सफर के दौरान स्पीड और मौसम दोनों का ध्यान रखें।

Noida expressway news: कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए सख्त गाइडलाइन

नई स्पीड लिमिट का पालन करना अनिवार्य। उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि वाहन जब्त भी किया जा सकता है। सभी कॉमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना ज़रूरी, बिना रिफ्लेक्टर किसी भी एक्सप्रेसवे में एंट्री नहीं मिलेगी। प्रशासन ने नई लिमिट को सार्वजनिक नक्शों व साइनबोर्ड पर भी अपडेट करने की तैयारी की है।

ओवरस्पीडिंग पर कितनी पेनाल्टी लगेगी?

Noida expressway news: उत्तर प्रदेश में ओवरस्पीडिंग पर अब नियम और कड़े हो गए हैं: पहली बार स्पीड तोड़ने पर ₹1,000 का चालान, बार-बार गलती करने पर चालान ₹2,000।नोएडा और लखनऊ में लगे मोशन-ट्रिगर स्पीड ट्रैप कैमरे आपकी स्पॉट स्पीड से लेकर पूरी दूरी की औसत स्पीड तक रिकॉर्ड करते हैं। ये सिस्टम सीधे वाहन के रजिस्ट्रेशन डेटा से जुड़ा है, इसलिए चालान न भरने पर रिन्यूअल और डॉक्यूमेंट अपडेट भी अटक सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: VANDE MATRAM NEWS: योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं, वही करते हैं’- घुसपैठ पर सख्त रुख की तारीफ़ कर बोले भाजपा सांसद

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल