Noida News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक सफाई कर्मचारी से अभद्र भाषा बोलते हुए उसके साथ मारपीट करता दिख रहा है। जिसके हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। वीडिय में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहले तो युवक सफाई कर्मी से बात करता है लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही उसे थप्पड़ जड़ देता है। ये सब देख आसपास लोग मौके पर पहुंचते है तो युवक कार में बैठकर वहां से चले जाते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को नोएडा का बताया जा रहा है।
मामले को लेकर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कार सवार राजनीतिक दल से जुड़े नेता का भाई है। लेकिन अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। वायरल वीडियो बरौला का बताया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस युवकों की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
परिवार का इतिहास देखिए: शिवराम पर हत्या-बलात्कार के केस, योगेश खुद गुंडा। ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए? बाबा के राज में योगेश जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आएगा। @noidapolice #ArrestYogesh pic.twitter.com/syrzeIekBc
— Basant Khedia (@Basant_Khedia) October 4, 2025
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लगभग नौ बजे सफाई कर्मी बरौला की सड़कों पर साफ-सफाई कर रहे थे। जिसके साथ एक हाथ गाड़ी भी थी। जो गाड़ी फाच्यूर्नर सवार के टच हो गई। इस बात से गुस्साए युवक ने सफाई कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही पिस्टल दिखाकर धमकी देने लगे। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाक्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा देखा जा रहा है। लोग कानून व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़े… Hamirpur News: विधायक समर्थकों का बीच सड़क हुड़दंग, कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल







