ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Noida News: फॉर्च्यूनर सवार की दबंगई, सड़क पर सफाईकर्मी को पीटा, पिस्टल से दी धमकी

Noida News: फॉर्च्यूनर सवार की दबंगई, सड़क पर सफाईकर्मी को पीटा, पिस्टल से दी धमकी

Noida News

Noida News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक सफाई कर्मचारी से अभद्र भाषा बोलते हुए उसके साथ मारपीट करता दिख रहा है। जिसके हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। वीडिय में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पहले तो युवक सफाई कर्मी से बात करता है लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही उसे थप्पड़ जड़ देता है। ये सब देख आसपास लोग मौके पर पहुंचते है तो युवक कार में बैठकर वहां से चले जाते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को नोएडा का बताया जा रहा है।

मामले को लेकर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कार सवार राजनीतिक दल से जुड़े नेता का भाई है। लेकिन अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। वायरल वीडियो बरौला का बताया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस युवकों की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह लगभग नौ बजे सफाई कर्मी बरौला की सड़कों पर साफ-सफाई कर रहे थे। जिसके साथ एक हाथ गाड़ी भी थी। जो गाड़ी फाच्यूर्नर सवार के टच हो गई। इस बात से गुस्साए युवक ने सफाई कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही पिस्टल दिखाकर धमकी देने लगे। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वाक्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो के सामने आने के बाद आम लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा देखा जा रहा है। लोग कानून व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

ये भी पढ़े…  Hamirpur News: विधायक समर्थकों का बीच सड़क हुड़दंग, कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल