ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Noida News: मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर बोले CM योगी- ‘हेल्थ सर्विसेज में यूपी NO. 1’

Noida News: मेदांता अस्पताल का उद्घाटन कर बोले CM योगी- ‘हेल्थ सर्विसेज में यूपी NO. 1’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेदांता अस्पताल

Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और रिबन काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. नायडू, जेवर विधायक, विधायक पंकज सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और डॉ. नरेश त्रेहान भी मौजूद रहे।

क्या बोले सीएम योगी?

उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि मेदांता एक भरोसेमंद ब्रांड है, जहां मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से बेहतर इलाज मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार किए गए हैं। सीएम ने कहा कि UP की पहचान अब ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ नहीं, बल्कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन अस्पताल’ से है। हर जिले में अस्पताल खोले गए हैं। हाउसिंग और हॉस्पिटल से जुड़े नियम सरल किए गए हैं और कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है, ताकि निवेशकों और संस्थानों को दिक्कत न हो।

Noida News: थोड़े प्रयास से बहुत सारी समस्या का हल होगा

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और जन आरोग्य योजनाओं से जोड़ा गया है, जिससे बड़ी आबादी को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। कोविड काल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमनें वर्रुचल ICU चलाया था। टेली कंसल्टेशन से उसके खर्च रोक सकते हैं। हमें टेक्नोलॉजी को बढ़ाने की आवश्यकता है, थोड़े प्रयास से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है।आपको बता दें कि सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उनके कार्यक्रम को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किए गए और सुरक्षा के मद्देनज़र करीब 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

ये भी पढ़े… UP News: उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के लिए CM योगी का जोर, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव की तैयारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल