Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को सेक्टर-50 स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और रिबन काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. नायडू, जेवर विधायक, विधायक पंकज सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और डॉ. नरेश त्रेहान भी मौजूद रहे।
क्या बोले सीएम योगी?
उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि मेदांता एक भरोसेमंद ब्रांड है, जहां मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से बेहतर इलाज मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार किए गए हैं। सीएम ने कहा कि UP की पहचान अब ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ नहीं, बल्कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन अस्पताल’ से है। हर जिले में अस्पताल खोले गए हैं। हाउसिंग और हॉस्पिटल से जुड़े नियम सरल किए गए हैं और कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है, ताकि निवेशकों और संस्थानों को दिक्कत न हो।
उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर कदम बढ़ाए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने हेतु आज नोएडा में मेदांता अस्पताल का शुभारंभ किया।
डॉक्टर नरेश त्रेहन जी एवं मेदांता परिवार को… pic.twitter.com/5H25eT5kiU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 27, 2025
Noida News: थोड़े प्रयास से बहुत सारी समस्या का हल होगा
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और जन आरोग्य योजनाओं से जोड़ा गया है, जिससे बड़ी आबादी को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। कोविड काल का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमनें वर्रुचल ICU चलाया था। टेली कंसल्टेशन से उसके खर्च रोक सकते हैं। हमें टेक्नोलॉजी को बढ़ाने की आवश्यकता है, थोड़े प्रयास से बहुत सारी समस्या का हल हो सकता है।आपको बता दें कि सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उनके कार्यक्रम को देखते हुए शहर में रूट डायवर्ट किए गए और सुरक्षा के मद्देनज़र करीब 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।







