ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘बचाव के बीच डूबी कार’ इंजीनियर युवराज की मौत से पहले का दर्दनाक वीडियो आया सामने

‘बचाव के बीच डूबी कार’ इंजीनियर युवराज की मौत से पहले का दर्दनाक वीडियो आया सामने

Noida Yuvraj

Noida Yuvraj: नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने इस हादसे की भयावहता को और गहरा कर दिया है। यह वीडियो उसी दिन का बताया जा रहा है, जिस दिन युवराज की कार पानी से भरे इलाके में फंस गई थी और बाद में वह खुद कार समेत डूब गया।

कार की छत पर बैठा युवराज

वीडियो में युवराज अपनी कार की छत पर बैठा हुआ दिखाई देता है, जहां उसने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाई हुई है ताकि अंधेरे और पानी के बीच उसकी स्थिति स्पष्ट हो सके। वीडियो में युवराज के पिता की आवाज भी सुनाई देती है, जो बेटे को लगातार हिम्मत बनाए रखने के लिए कह रहे हैं। पिता उसे आश्वस्त करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है और वे एक और गाड़ी मंगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। इस दौरान आसपास मौजूद लोग और दमकल विभाग के कर्मचारी भी युवराज को धैर्य रखने की सलाह देते नजर आते हैं।

इंजीनियर युवराज की मौत से पहले का वीडियो आया सामने, बचाव के प्रयासों के बीच डूबी कार

वीडियो में आगे यह भी देखा जा सकता है कि दमकल विभाग के कर्मचारी पानी में उतरकर हालात का जायजा लेने का प्रयास करते हैं। एक दमकलकर्मी पानी में नीचे उतरता है, लेकिन कुछ ही देर में ऊपर खींचने के लिए कहता है। वह बताता है कि नीचे काफी दलदल है और पानी की स्थिति बेहद खतरनाक है। इस पर युवराज के पिता उससे पानी की गहराई के बारे में पूछते हैं। जवाब में युवराज खुद बताता है कि पानी बहुत गहरा है और वह आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं है। बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका बारिश के बाद पानी से भर गया था, जिससे सड़क और आसपास के हिस्से एक तालाब जैसी स्थिति में तब्दील हो गए थे। युवराज की कार इसी पानी में फंस गई थी।

Noida Yuvraj: कार के साथ ही युवराज पानी में डूबा 

शुरुआती समय में युवराज ने समझदारी दिखाते हुए कार की छत पर बैठकर मदद का इंतजार किया, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ता रहा। वीडियो में साफ दिखता है कि बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद समय पर युवराज को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका। कुछ ही देर बाद उसकी कार धीरे-धीरे पानी में और नीचे चली गई। कार के साथ ही युवराज भी पानी में डूब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से युवराज के परिवार में मातम पसरा हुआ है। सामने आए वीडियो ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग प्रशासन और संबंधित विभागों से सवाल कर रहे हैं कि आखिर समय रहते पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पुलिस व प्रशासन इस हादसे के हर पहलू की पड़ताल कर रहे हैं।

ये भी पढ़े… सावधान! सरकारी दफ्तर में दलाल मांगे पैसा तो सीधे इस नंबर पर करें शिकायत, डीएम भेजेंगे जेल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल