Noida New CEO: नोएडा प्राधिकरण में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए अब 2011 बैच के IAS अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) के पद पर तैनात थे। उन्होंने तत्कालीन CEO लोकेश एम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है।
लोकेश एम को पद से हटाया
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए थे। इस मामले में लापरवाही के आरोपों के चलते तत्कालीन CEO लोकेश एम को उनके पद से हटा दिया गया था। इसके बाद प्राधिकरण में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत महसूस की जा रही थी।
Noida New CEO: अनुभवी और सख्त छवि वाले अधिकारी हैं कृष्णा करुणेश
मूल रूप से बिहार के रहने वाले कृष्णा करुणेश एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। वे इससे पहले गोरखपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा वे कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद में SDM और CDO, तथा हापुड़ और बलरामपुर में भी जिलाधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अपने सख्त और कार्यकुशल प्रशासनिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले कृष्णा करुणेश ने वर्ष 2022 में गोरखपुर के DM रहते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले 9 लेखपालों को एक साथ निलंबित कर दिया था। गोरखपुर उनका तीसरा जिला था, जहां उन्होंने कड़े फैसलों से प्रशासनिक सुधार की मिसाल पेश की।
शिक्षा और प्रशासनिक पृष्ठभूमि
कृष्णा करुणेश ने MA के साथ-साथ LLB की डिग्री भी हासिल की है। यूपी के तेज-तर्रार और प्रभावी IAS अधिकारियों में उनकी गिनती की जाती है। अब उनके सामने नोएडा जैसे बड़े और संवेदनशील शहर में प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने और जनता का भरोसा बहाल करने की बड़ी चुनौती है।
ये भी पढ़े… हॉस्टल मैनेजमेंट की गलती ने ली उदित सोनी की जान? छात्र अधिकार संघ को अंदर जानें से रोका तो उठे सवाल?







