Odisha police: ओडिशा सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने करीब 800 सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को दोबारा स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। यह नियुक्ति संविदा आधार पर एक साल के लिए की जाएगी।
क्या है पूरा फैसला?
इस योजना के तहत वे पुलिस अधिकारी दोबारा सेवा में लिए जाएंगे, जो पहले असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), सब-इंस्पेक्टर (SI) और इंस्पेक्टर जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं। सरकार का मानना है कि इन अनुभवी अधिकारियों का अनुभव मौजूदा पुलिस बल के लिए काफी मददगार साबित होगा और कानून-व्यवस्था को बेहतर तरीके से संभालने में सहयोग देगा।
Odisha police: कौन होंगे पात्र?
ओडिशा गृह विभाग ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (DGP) और सभी पुलिस महानिरीक्षकों (IG) को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक: अधिकारी की उम्र 65 साल से कम होनी चाहिए। सेवा काल की CCR (गोपनीय रिपोर्ट) बहुत अच्छी हो, सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी क्वार्टर खाली किया हो, सेवा के दौरान किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई या लंबित मामला न हो, इन शर्तों को पूरा न करने वाले अधिकारियों को चयन प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा।
Odisha police: चयन कैसे होगा?
चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक के स्तर पर एक विशेष चयन समिति बनाई जाएगी। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही पूरी की जाएगी।
क्या होगा फायदा?
Odisha police: सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से पुलिस तंत्र को अनुभवी मार्गदर्शन मिलेगा। पुराने पुलिसकर्मियों के अनुभव से नए जवानों को सीखने का मौका मिलेगा और इससे पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था दोनों में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: नितिन नबीन को मिला भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद







