ख़बर का असर

Home » टेक - ऑटो » OnePlus 15R लॉन्च डेट कंफर्म, 17 दिसंबर को एंट्री

OnePlus 15R लॉन्च डेट कंफर्म, 17 दिसंबर को एंट्री

OnePlus 15R Launch Date: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर

OnePlus 15R Launch Date: OnePlus ने भारत में अपनी R-सीरीज़ का अगला शक्तिशाली स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने फोन को Amazon और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टीज़ करते हुए बताया है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 17 दिसंबर 2024 को लॉन्च होगा।

OnePlus 15R Launch Date: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media
 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media

दुनिया का पहला फोन Snapdragon 8 Gen 5 के साथ

OnePlus 15R, चीन में पेश किए गए OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड मॉडल होगा और इसे ग्लोबल मार्केट सहित भारत में मिड-फ्लैगशिप कैटेगरी का सबसे दमदार विकल्प माना जा रहा है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13R का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि OnePlus 15R दुनिया का पहला फोन होगा जो नए और सुपर-फास्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जिससे परफॉर्मेंस और AI क्षमता में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

OnePlus 15R Launch Date: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media
8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media

OnePlus 15R डिस्प्ले: 1.5K OLED और 165Hz का स्मूद अनुभव

OnePlus 15R में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 165Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और यूज़र्स को स्मूद गेमिंग और अल्ट्रा-क्लियर विजुअल्स का अनुभव देगा। फोन में 8000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और कुछ ही मिनटों में बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता रखेगी।

8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media
8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग का पावर. Source: Social Media

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OxygenOS 16 पर चलेगा और कंपनी इसे IP66, IP68, IP69 और IP69K चारों रेटिंग्स के साथ पेश करेगी। यानी यह फोन पानी, धूल और हाई-प्रेशर वॉटर जेट जैसे कठिन हालातों में भी सुरक्षित रहेगा।

OnePlus 15R की संभावित कीमत

OnePlus 15R दो कलर ऑप्शन—ब्लैक और ग्रीन—में लॉन्च होगा और माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत ₹40,000 से ₹45,000 के बीच रखी जाएगी, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप लेवल का अनुभव देने वाला सबसे दमदार डिवाइस साबित हो सकता है।

Written By- Anurag Vishwakarma

ये भी पढ़े…Tim Cook Apple Exit पर बड़ा खुलासा: क्या 2026 से पहले नहीं जाएंगे टिम कुक?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल