Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ लाहौर की अदालत में एक बेहद अनोखी चोरी हुई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नूर मुहम्मद बसमल के चैंबर से दो सेब और हैंडवॉश की एक बोतल गायब हो गई। चोरी हुए सामान की कुल कीमत करीब 1,000 रुपये बताई जा रही है।
Pakistan: CCTV की मदद से तलाश
यह घटना एडिशनल सेशन जज नूर मुहम्मद बसमल के चैंबर में हुई। जब कोर्ट स्टाफ ने सामान गायब देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान के लिए कोर्ट परिसर के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Pakistan: धारा 380 के तहत केस दर्ज, हो सकती है 7 साल तक सजा
लाहौर पुलिस ने चोरी के इस मामले को पाकिस्तान पीनल कोड (PPC) की धारा 380 के तहत दर्ज किया है। यह धारा आवास या दफ्तर जैसे स्थानों में चोरी से संबंधित है। यदि आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे सात साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
छोटे सामान की चोरी, लेकिन मामला बना चर्चा का विषय
Pakistan: भले ही चोरी हुआ सामान मामूली है, लेकिन घटना एक जज के चैंबर में होने के कारण पूरे अदालत परिसर में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोई व्यक्ति इतना साहस कैसे कर सकता है।
यह भी पढ़े…कथावाचक पर नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप







