ख़बर का असर

Home » हरियाण » Panipat Psycho Killer: साइको किलर पूनम का खुलासा, बच्चों की मौतों के पीछे ईर्ष्या और अंधविश्वास की परतें खुलीं

Panipat Psycho Killer: साइको किलर पूनम का खुलासा, बच्चों की मौतों के पीछे ईर्ष्या और अंधविश्वास की परतें खुलीं

Panipat Psycho Killer

Panipat Psycho Killer: पानीपत की 32 वर्षीय पूनम जिसने दो साल 11 महीनों में चार बच्चों की निर्मम हत्या कर सनसनी फैला दी, अब तंत्र-मंत्र और साये की कहानी गढ़‌कर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है। राजनीति शास्त्र में एमए कर चुकी यह शिक्षित महिला मानसिक रूप से अस्थिर और गहराई तक विकृत सोच वाली प्रतीत होती है।

बेटे समेत तीन भतीजियों की हत्या का आरोप

पूनम पर अपने ही तीन साल के बेटे शुभम और तीन भतीजियों की हत्या का आरोप है। जांच में सामने आया है कि उसे सुंदर बच्चों से ईर्ष्या होती थी। वह हमेशा उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी और मन ही मन उनसे नफरत करने लगी थी। जब भी किसी बच्चे की हत्या होती शक उस पर जाता पर हर बार वह किसी ना किसी बहाने से बच निकलती रही।

Panipat Psycho Killer: साइको किलिंग का केस

पुलिस के अनुसार, पूनम के व्यवहार में अंधविश्वास का प्रभाव भी दिखाई देता है। वह अकसर कहती थी कि उस पर किसी साये का असर है और उसे तांत्रिक के पास दिखाया जाए। इस पर ससुराल पक्ष के लोग उसे उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे में रहने वाले तांत्रिक के पास लेकर गए थे। पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि पूनम सिर्फ एक बार उसके पास आई थी जबकि सामान्य तौर पर ऐसे लोग कई बार आते हैं। पानीपत के डीएसपी नवीन सिंधु ने स्पष्ट किया कि मामले में किसी तरह के तंत्र-मंत्र का कोई आधार नहीं है। यह एक मनोवैज्ञानिक अपराध है साइको किलिंग का केस। पुलिस का मानना है कि पूनम ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए साये और भूत-प्रेत की कहानी बनाई ताकि पकड़े जाने पर वह इसे बहाना बना सके।

ये भी पढ़े… Bareilly News: हलाला से परेशान ‘नूरजहां’ ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की धर्मपाल से शादी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल