Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ पी-243 गंभीर रूप से घायल पाया गया है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी हालत चिंताजनक दिख रही है। वन विभाग और रिजर्व प्रबंधन लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
आपसी संघर्ष में लगी गंभीर चोट
नियमित मॉनिटरिंग के दौरान पी-243 को अत्यंत कमजोर और घायल अवस्था में देखा गया। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया कि यह चोट किसी अन्य बाघ के साथ आपसी संघर्ष के दौरान लगी है। पहले हुए उपचार के बाद बाघ की हालत में सुधार आया था, लेकिन अब उसकी स्थिति फिर नाजुक हो गई है।
Panna Tiger Reserve: वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के सिर में गहरा घाव है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रिजर्व की टीम हर मूवमेंट पर नजर रख रही है ताकि उसकी हालत बिगड़ने न पाए। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है और उनके निर्देशानुसार टीम सख्त निगरानी में लगी है।
विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उपचार जारी
वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा बाघ को डार्ट के माध्यम से एंटीबायोटिक व अन्य जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। टीम ने बताया कि बाघ की स्थिति पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त चिकित्सकीय हस्तक्षेप भी किया जाएगा
ये भी पढ़ें…Tatkal Ticket: अब बिना OTP नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे ने अनिवार्य किया नया नियम







