PARLIAMENT NEWS: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राजनीतिक गर्माहट अचानक बढ़ गई है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठे विवाद पर विपक्ष लगातार सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के तीखे बयान ने सत्र का माहौल और तीखा कर दिया है। प्रधान ने आरोप लगाया कि विपक्ष का असली एजेंडा जनता के मुद्दों से ज्यादा अपने “राजनीतिक स्वार्थ” को साधना है।
विपक्ष को सिर्फ बहाना चाहिए-धर्मेंद्र प्रधान
पत्रकारों से बातचीत में प्रधान ने कहा, “अभिनय करने वालों को एक बहाना चाहिए। बिहार चुनाव में मिली भारी हार से विपक्ष हताश है। जनता का जनमत सर्वोपरि है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं चाहता, वह सिर्फ भ्रम और गतिरोध चाहता है।” प्रधान का कहना है कि SIR पर चर्चा से सरकार को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन विपक्ष वास्तविक मुद्दों के बजाय “हंगामा” करना चाहता है।
PARLIAMENT NEWS: गांधी परिवार पर भी साधा निशाना
प्रधान यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा, “न खाता, न बही जो गांधी परिवार कहे वही सही। विपक्ष को दिवालिया नेतृत्व स्वीकार करने की मजबूरी है। अंतर्विरोध में जी रहे विपक्ष को नियमों के तहत चर्चा में आना चाहिए।”उन्होंने बिहार चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष को जनादेश का सम्मान करना चाहिए।
PARLIAMENT NEWS: चर्चा को सरकार तैयार
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष हर मुद्दे पर आलोचना कर सकता है, सरकार पूरी तरह तैयार है। लेकिन उनका आरोप था कि विपक्ष का उद्देश्य “मूल मुद्दों पर चर्चा” नहीं, बल्कि “संसद में अराजकता” फैलाना है। प्रधान बोले,“जनता हर चुनाव में लोकतंत्र में भरोसा दिखाती है, लेकिन विपक्ष अब भ्रमित है और दिवालियेपन की कगार पर खड़ा है।”उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है, तो सरकार तैयार है, लेकिन विपक्ष का मकसद चर्चा नहीं बल्कि “नकारात्मकता फैलाना” है।
सत्र में आज क्या?
PARLIAMENT NEWS: मतदाता सूची पुनरीक्षण विवाद के कारण संसद में गतिरोध गहराने के आसार हैं।सरकार “किसी भी विषय” पर चर्चा को तैयार बता रही है, जबकि विपक्ष सरकार पर “बहस से बचने” का आरोप दोहरा रहा है। परिस्थिति स्पष्ट है शीतकालीन सत्र अब पूरी तरह राजनीतिक टकराव के मोड में जा चुका है।
ये भी खबरें पढ़े…. Parliament Winter Session: ड्रामा Vs डिलिवरी पर छिड़ा विवाद, प्रियंका चतुर्वेदी बोली- ‘डेमोक्रेसी का ड्रामा करने वाले लेक्चर ना दे’







