PARLIAMENT NEWS: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन शुरुआत से ही सदन में हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने एसआईआर जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। एनडीए नेताओं ने इस हंगामे को लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ बताते हुए विपक्ष की तीखी आलोचना की।
एनडीए का आरोप-विपक्ष संवाद से भाग रहा है
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष ने संसद में संवादहीनता का वातावरण बना दिया है। उन्होंने कहा कि नए सांसद अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष लगातार गतिरोध पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल जैसे महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को बाधित करना गलत परंपरा स्थापित कर रहा है। पासवान ने यह भी कहा कि कई सांसद इस तरह की राजनीति से असहमत होंगे, क्योंकि यह संसद की मूल भावना के विरुद्ध है।
PARLIAMENT NEWS: बिहार चुनाव का उदाहरण देकर विपक्ष को नसीहत
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विपक्ष के एसआईआर पर विरोध को सवालों के घेरे में रखा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को पहले बिहार चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करना चाहिए, तभी समझ आएगा कि एसआईआर जनता के लिए कितना मुद्दा था। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की बिहार में सफलता यही साबित करती है कि विपक्ष का अभियान केवल राजनीतिक शोर था। रूडी ने विपक्षी दलों को सलाह दी कि वे अगला चुनाव लड़ने की तैयारियों पर ध्यान दें और जनता के फैसलों का सम्मान करें।
PARLIAMENT NEWS: एसआईआर पर जेडीयू और भाजपा का पलटवार
जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि विपक्ष ने पिछले सत्र की तरह इस बार भी एसआईआर के नाम पर सदन को बाधित किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या मतदाता ने गलत नाम कटने की शिकायत चुनाव आयोग को नहीं दी। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने भी विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए को जनमत मिला और एसआईआर को मुद्दा बनाकर अब विपक्ष केवल सदन की कार्यवाही रोकना चाहता है।
ये भी पढ़े…. PARLIAMENT NEWS: शीतकालीन सत्र में बड़ा टकराव? कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, असली मुद्दों पर ध्यान देने की मांग







