इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई मिसाल बनेगी
इंडिगो फ्लाइट में देरी और कैंसिलेशन पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी निर्देश जारी किए हैं, और कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी कार्रवाई एक मिसाल बनेगी, जिससे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार पांच नई एयरलाइंस शुरू करने पर भी विचार कर रही है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने संविधान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ओवैसी जैसे लोग कुछ मायनों में जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं। अलग-अलग धर्मों के मानने वालों के बीच बंटवारे की दीवारें बनाकर वे उन लाखों भारतीयों के दिलों में जगह बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते जो भारत की संस्कृति से प्यार करते हैं। ओवैसी जैसे नेताओं को आने वाले सालों में भुला दिया जाएगा। भारतीय लोगों की सोच और चेतना में ऐसे नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है।
Patna, Bihar: On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi’s statement on Constitution, JD(U) national spokesperson Rajeev Ranjan Prasad says, “People like Owaisi, in some ways, are following Jinnah’s path, and by creating walls of division among followers of different religions, they cannot… pic.twitter.com/lUWMgPNf0q
— IANS (@ians_india) December 9, 2025
Parliament Vande Mataram Debate: क्या बोले थे ओवैसी?
दरअसल, लोकसभा में चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा था कि किसी नागरिक को वंदे मातरम गाने या किसी देवता/धार्मिक प्रतीक की पूजा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। देश का संविधान हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता और समान अधिकार देता है। देशभक्ति को किसी धर्म या धार्मिक प्रतीक से जोड़ना सही नहीं है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही विशेष चर्चा पर कहा कि यह सच में गर्व की बात है कि ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के मौके पर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने दस घंटे की चर्चा में अपने विचार रखे। यह साफ है कि यह रचना उन बहादुर क्रांतिकारियों के बलिदान, समर्पण और भक्ति का सम्मान करती है, जिन्होंने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी।
ये भी पढ़े… गोवा अग्निकांड में बुझा करावल नगर का परिवार! धुएं और चीखों में खो गई 3 बहनों की जिंद







