Piyush Goyal: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फिक्की की वार्षिक आम बैठक में कहा कि भारत अपनी वैश्विक आर्थिक उपस्थिति को सुदृढ़ करने के लिए 50 देशों के साथ संतुलित व्यापार समझौते तैयार कर रहा है। इनमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, जीसीसी, न्यूजीलैंड, इजरायल, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और लैटिन अमेरिकी ब्लॉक मर्कोसुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में बदलते भू-राजनीतिक माहौल ने भरोसेमंद व्यापार साझेदारों और मजबूत सप्लाई चेन की जरूरत को और बढ़ा दिया है।
भारत के नए एफटीए: निवेश और बाजार पहुँच में बड़ा इजाफा
गोयल ने बताया कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, यूएई, मॉरीशस, यूके और ईएफटीए ब्लॉक के साथ न्यायसंगत व्यापार समझौते कर चुका है। इन समझौतों ने भारत को न केवल नए बाज़ार दिए, बल्कि वैश्विक निवेशकों के लिए भारत को एक स्थिर और आकर्षक अवसर के रूप में स्थापित किया है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य ऐसे एफटीए बनाना है जो पारदर्शी, संतुलित और दोनों देशों के लिए लाभकारी हों।
Piyush Goyal: ईएफटीए समूह ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश का वादा किया
हालिया यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) समझौते का उल्लेख करते हुए गोयल ने कहा कि इस समूह ने भारत में इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत में उच्च गुणवत्ता वाली रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट यूरोप या अमेरिका की तुलना में बहुत कम लागत पर संभव है, जिससे भारत वैश्विक इनोवेशन हब बन सकता है।
आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित व्यापार रणनीति
पीयूष गोयल ने कहा कि भगवद्गीता के सिद्धांतों और महात्मा गांधी के स्वदेशी अभियान से प्रेरित आत्मनिर्भरता भारत की आर्थिक रणनीति का केंद्र है। उन्होंने फिक्की से आग्रह किया कि वह उद्योग अकादमिक सहयोग, रिसर्च, नई तकनीकों और इनोवेशन को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाए, ताकि 2047 तक भारत के विकसित देश बनने का लक्ष्य पूर्ण हो सके।
ये भी पढ़ें…Indian GDP: भारतीय अर्थव्यवस्था की तूफानी रफ्तार: वित्तीय वर्ष 2026 में जीडीपी 8.2%







