PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई बड़ी विकास सौगातें दीं। तिरुवनंतपुरम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की और चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए लाखों रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को पहली बार बैंक से लोन मिलने का अवसर मिला है।
पीएम स्वनिधि से वेंडर्स को मिला आर्थिक सहारा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना गरीब और मेहनतकश वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इस योजना के तहत अब देशभर में लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी बैंक लोन मिल रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।
PM Modi Kerala Visit: केरल में रेल कनेक्टिविटी और मजबूत
पीएम मोदी ने चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इससे केरल की रेल कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज से राज्य का रेल नेटवर्क और सशक्त हुआ है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
तिरुवनंतपुरम को स्टार्टअप हब बनाने पर जोर
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को देश के बड़े स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के जरिए केरल को नई पहचान दी जाएगी।
PM Modi Kerala Visit: स्वास्थ्य और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार कनेक्टिविटी, साइंस, इनोवेशन और हेल्थकेयर पर बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। केरल में CSIR इनोवेशन हब के लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से राज्य को हेल्थ और साइंस हब बनाने में मदद मिलेगी।
शहरी विकास पर केंद्र का फोकस
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया है। पीएम आवास योजना के तहत देशभर में 4 करोड़ से अधिक घर गरीबों को दिए जा चुके हैं। वहीं, केरल में सवा लाख से ज्यादा लोगों को पक्का मकान मिला है।
PM Modi Kerala Visit: गरीब कल्याण की नई शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा कि केरल से आज पूरे देश के लिए गरीब कल्याण से जुड़ी एक नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य के साझा प्रयासों से केरल विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
ये भी पढ़े… धार भोजशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच सरस्वती पूजा शुरू, 8 हजार से ज्यादा जवान तैनात







