Pm modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं लगातार भारत की कूटनीतिक ताकत को नई पहचान दिला रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। यह सम्मान दोनों देशों के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी मस्कट पहुंचे, जहां उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। ओमान की सरकार ने इसे भारत-ओमान संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम बताया है।
28 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक स्वीकार्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अब तक दुनिया के अलग-अलग देशों से 28 से अधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में उन्हें: इथियोपिया में ‘ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’, कुवैत में ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’
से सम्मानित किया गया था।
Pm modi: भारत-ओमान संबंधों के 70 साल
पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि भारत और ओमान अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। मस्कट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
रणनीतिक रूप से अहम यात्रा
Pm modi: इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन और इथियोपिया का दौरा कर चुके हैं। ओमान, भारत का खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराना रक्षा साझेदार है और दोनों देश रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल भारत की कूटनीतिक सफलता को दर्शाती है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत होती भूमिका को भी रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर से अगवा दलित नाबालिग का महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म का आरोप







