pm modi: प्रधानानंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम में भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक (India-Arab Foreign Ministers’ Meeting) के दूसरे दौर में शामिल होने आए अरब देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत और अरब दुनिया के बीच लोगों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने अरब देशों के विदेश मंत्रियों, लीग ऑफ अरब स्टेट्स के सेक्रेटरी जनरल और अरब देशों के प्रमुखों के एक प्रतिनिधिमंडल से संवाद किया। अरब लीग के प्रमुख दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए हैं।
व्यापार, ऊर्जा और तकनीक में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता
दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, तकनीक, स्वास्थ्य सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत-अरब साझेदारी आने वाले वर्षों में आपसी लाभ और साझा समृद्धि का मजबूत आधार बनेगी।
pm modi: पश्चिम एशिया में शांति पर जोर
प्रधानमंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत के लगातार समर्थन को दोहराया और गाजा शांति योजना समेत क्षेत्र में चल रहे शांति प्रयासों का स्वागत किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अरब लीग की अहम भूमिका की भी सराहना की।
pm modi: करीब एक दशक बाद हुई उच्चस्तरीय बैठक
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक करीब एक दशक बाद आयोजित की गई है। इससे पहले यह बैठक वर्ष 2016 में बहरीन में हुई थी। इस उच्चस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भारत और संयुक्त अरब अमीरात कर रहे हैं, जिसमें अरब लीग के सभी 22 सदस्य देशों के विदेश मंत्री और वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
भारत-अरब संबंधों को नई मजबूती देने की पहल
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक भारत और अरब राज्यों की लीग के बीच सहयोग को दिशा देने वाला सबसे बड़ा संस्थागत मंच है। मार्च 2002 में भारत और अरब लीग के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के बाद इस संवाद ढांचे को औपचारिक रूप दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूसरी भारत-अरब एफएमएम से मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाने और साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद है।
यह भी पढे़ : सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, लोकभवन में ली शपथ







