ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » बंगाल को विकास की रफ्तार: सिंगूर में 830 करोड़ की योजनाएं, अमृत भारत ट्रेनें भी होंगी रवाना

बंगाल को विकास की रफ्तार: सिंगूर में 830 करोड़ की योजनाएं, अमृत भारत ट्रेनें भी होंगी रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगूर में सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पश्चिम बंगाल में परिवहन, संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।
पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात

PM Modi Singur Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह करीब 830 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

सिंगूर से तेज़ होगी बंगाल की विकास यात्रा

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास को तेज़ गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सिंगूर में शुरू होने वाली ये परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे, परिवहन व्यवस्था और संपर्क को मजबूत करेंगी।

PM Modi Singur Projects: रेल और जल परिवहन को मिलेगी मजबूती

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में बताया कि सिंगूर में कई अहम योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा। इनमें बलागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम की आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और रोड ओवरब्रिज शामिल हैं। इसके अलावा कोलकाता में इलेक्ट्रिक कैटामरान सेवा शुरू की जाएगी और जयरामबाटी से मायनापुर के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही, अमृत भारत ट्रेनों समेत कई ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

PM Modi Singur Projects:  पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात
पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात

असम को भी बड़ी विकास सौगात

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नगांव जिले के कालियाबोर पहुंचेंगे। यहां वह 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना लगभग 86 किलोमीटर लंबी है और इसे पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस कॉरिडोर में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ सेक्शन, 21 किलोमीटर का बाईपास, और एनएच-715 के मौजूदा मार्ग को दो से चार लेन में चौड़ा करना शामिल है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नगांव में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों के शुरू होने से पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और बेहतर होगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल