ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक, पीढ़ियों को देता है मार्गदर्शन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सोमनाथ शाश्वत दिव्यता का प्रतीक, पीढ़ियों को देता है मार्गदर्शन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM MODI Somnath News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर को शाश्वत दिव्यता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसकी पवित्र उपस्थिति सदियों से मानवता को मार्गदर्शन देती आ रही है। प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल होंगे।

सोमनाथ से जुड़ी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों की झलकियां दिखाई गईं। उन्होंने लिखा कि सोमनाथ की दिव्य ऊर्जा पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करती रही है।

PM MODI Somnath News: ओंकार नाद और ड्रोन शो ने मोहा मन

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि शनिवार को सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप और भव्य ड्रोन शो ने आध्यात्मिकता और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की प्राचीन आस्था और सांस्कृतिक शक्ति का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचा रहा है।

1000 सेकंड तक गूंजा ओंकार मंत्र

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान 1000 सेकंड तक हुए ओंकार नाद के सामूहिक उच्चारण से उनका अंतर्मन ऊर्जा और आनंद से भर गया।

PM MODI Somnath News: शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक मार्च

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सोमनाथ के शंख सर्कल से शुरू होने वाली शौर्य यात्रा में भाग लेंगे। इस यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक मार्च होगा, जो वीरता, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जा रहा है।

सोमनाथ मंदिर में पूजा और जनसभा

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद करीब 11 बजे वह सोमनाथ में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।

राजकोट और अहमदाबाद में भी कार्यक्रम

दोपहर करीब 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद पहुंचकर शाम करीब 5:15 बजे महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़े… सीएम योगी के मिशन को साकार कर रहा फतेहपुर, एआई ऐप से बच्चों के टीकाकरण की हो रही रियल-टाइम निगरानी

 

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल