PM NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात दित्वा से बुरी तरह प्रभावित श्रीलंका की स्थिति पर सोमवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से फ़ोन पर बात की और आपदा में जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम ने कहा कि भारत इस कठिन समय में श्रीलंका के साथ “पूरी एकजुटता” के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी ने देर शाम बातचीत के दौरान चक्रवात से हुई तबाही पर दुख जताते हुए आश्वासन दिया कि भारत हर संभव मदद करेगा।
भारत ने दिया भरोसा: “हर जरूरत में साथ”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग इस संकट की घड़ी में श्रीलंका के नागरिकों के साथ हैं और ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत लगातार सहायता भेजी जा रही है। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि भारत अपने “विजन—महासागर” और “फर्स्ट रेस्पॉन्डर” की भूमिका के तहत आगे भी बचाव और राहत प्रयासों में साथ देगा।
PM NEWS: श्रीलंका ने जताया आभार
राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने इस विनाशकारी आपदा के बाद भारत की तेज़ और प्रभावी मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा समय पर भेजी गई राहत सामग्री और बचाव टीमें श्रीलंका की कठिन परिस्थिति में बड़ी सहायता साबित हो रही हैं।
राहत, पुनर्वास और आगे की मदद जारी
पीएम मोदी ने श्रीलंका को भरोसा दिलाया कि भारत प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास, आजीविका बहाली और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति में सहयोग जारी रखेगा।
ये खबरें भी पढे़…. PARLIAMENT NEWS: संसद में टकराव बढ़ा! धर्मेंद्र प्रधान बोले-विपक्ष क्या छुपा रहा है? जानें क्या है मामला ?







