Home » राजनीति » राजनीति: फडणवीस के मंत्री नितेश राणे ने की मुस्लिम समाज से ‘मस्जिदों के बाहर ‘I Love Mahadev’ के बैनर’ लगाने की अपील

राजनीति: फडणवीस के मंत्री नितेश राणे ने की मुस्लिम समाज से ‘मस्जिदों के बाहर ‘I Love Mahadev’ के बैनर’ लगाने की अपील

Politics

राजनीति: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। छत्रपति संभाजीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मुस्लिम लीग जैसी भाषा बोलते हैं और उन्हें भारतीय संविधान की बजाय शरीयत कानून लागू करने में रुचि है। राहुल गांधी जैसे लोग शरीयत कानून की बात करते हैं। वे बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को नहीं मानते। ऐसे लोगों को विदेश या किसी और ग्रह पर भेज देना चाहिए, क्योंकि वे भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के मूल्यों को नहीं समझते। भारत में अगर किसी को शरीयत कानून लागू करना है, तो वह व्यक्ति कभी भी भारतीय संविधान को स्वीकार नहीं कर सकता।

संजय राउत और उद्धव ठाकरे को लपेटा

राजनीति: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत के एक हालिया बयान पर पलटवार करते हुए राणे ने कहा कि महाराष्ट्र का सबसे बड़ा रावण मातोश्री की तीसरी मंजिल पर बैठा है। पहले उसी को जलाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे से उन्हें हिंदुत्व का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे खुद “मौलवियों जैसी भाषा” बोलते हैं।

bjp leader nitesh rane big claims sanjay raut can join congress party  uddhav thackeray कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं संजय राउत, उद्धव ठाकरे नहीं कर  पा रहे मदद; नितेश राणे का बड़ा

आई लव महादेव के बैनर लगाने की अपील

राजनीति: राणे ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए कहा कि देश के हर हिस्से में ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कराची या इस्लामाबाद में नहीं खड़े हैं, यह भारत है। हमारे कण-कण में महादेव बसे हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि मस्जिदों के बाहर भी ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाए जाने चाहिए। उनके अनुसार, ऐसा करना समाज में एकता और भारतीय संस्कृति को मजबूती देगा।

राहुल से सावधान रहने की जरूरत

राजनीति: गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, जो 140 साल पुरानी है, उस पर बीते 100 वर्षों से एक ही परिवार का वर्चस्व रहा है। त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस के निरंतर पतन और सत्ता से दूर रहने की हताशा का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि विदेश की धरती से भारत के खिलाफ बयानबाजी करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है और यह कोई नई या चौंकाने वाली बात नहीं है। मैं देश से कहना चाहता हूं, ये भारत विरोधी शक्तियों के लंबरदार बन चुके हैं, उनसे खबरदार रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़े… राजनीति: ‘विदेश में भारत को बदनाम करना बनी आदत’ कोलंबिया में राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल