Prashant Kumar GST: अयोध्या में वस्तु एवं सेवा कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने बिना किसी दबाव के लिया है और फिलहाल वे अपने कार्यालय में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं।प्रशांत कुमार ने कहा, “मैंने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है। आज मैं दफ्तर में हूं और अपना काम कर रहा हूं।” गौरतलब है कि बीते दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दिया था।
भाई पर गंभीर आरोप, आपराधिक गतिविधियों का जिक्र
डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने अपने बयान में कहा कि उनके भाई विश्वजीत सिंह का नाम आपराधिक मामलों में रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वजीत सिंह मुख्तार अंसारी के मऊ गैंग का सक्रिय सदस्य और वित्तीय सलाहकार रहा है।
प्रशांत कुमार के मुताबिक, विश्वजीत सिंह पर माता-पिता पर हमले, रंगदारी वसूली और एक निजी कंपनी के शाखा प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
Prashant Kumar GST: फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र पर सफाई
प्रशांत कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में उनके भाई ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, मऊ में आवेदन देकर उनके प्रमाणपत्र को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा कि संबंधित प्रमाणपत्र उन्हें सीएमओ मऊ कार्यालय से ही जारी किया गया था। जब वे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, अयोध्या के समक्ष पेश हुए, तो वहां से सीएमओ मऊ से सत्यापन कराया गया, जिसमें प्रमाणपत्र को असली बताया गया।प्रशांत कुमार ने सवाल उठाया, “जब सीएमओ मऊ ने खुद प्रमाणपत्र को असली माना है, तो फिर इसे बार-बार फर्जी क्यों बताया जा रहा है?”
Prashant Kumar GST: इस्तीफों के दौर से जुड़ा मामला
उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में शंकराचार्य से जुड़े विवाद के बाद इस्तीफों का सिलसिला देखने को मिला था। इससे पहले बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले आलंकार अग्निहोत्री ने राज्य में ‘ब्राह्मण विरोधी अभियान’ चलने का आरोप लगाया था।इसी क्रम में अयोध्या से जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में राज्यपाल को दो पन्नों का इस्तीफा भेजा था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है।
यह भी पढे़ : केदारनाथ मंदिर में अब रील बनाने पर रोक,कैमरा और फ़ोन का भी न करे प्रयोग, लग सकता है भारी जुर्माना







