Prayagraj news: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। करनाईपुर गांव में पट्टे की जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर अचानक भीड़ भड़क गई और पथराव शुरू कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मकान और झोपड़ी में आग भी लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पथराव और आगजनी के बीच खाली हाथ लौटी टीम
ये पूरा मामला गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र का है। जैसे ही राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई शुरू करने पहुंची, भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख टीम कार्रवाई किए बिना ही वापस लौट गई। गांव में 9 बीघे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसमें आबादी, भूमिधरी और ग्राम सभा की जमीन शामिल है।
Prayagraj news: बेशकीमती जमीन पर पुराना विवाद
मुख्य सड़क से सिर्फ 100 फीट दूरी पर होने के कारण यह जमीन बेहद कीमती मानी जा रही है। इसी जमीन पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना है और उनके दादा के नाम पट्टा होने का दावा किया जा रहा है। विवादित भूमि के कुछ हिस्सों का बैनामा भी लोगों द्वारा कराया गया है, जिससे मामला और उलझ गया है।
Prayagraj news: मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस बल
एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के अलावा फूलपुर, मऊ आइमा और बहरिया थाने की पुलिस भी शामिल थी। लेकिन टीम मौके पर ठीक से कार्रवाई शुरू कर पाती, उससे पहले ही भीड़ ने हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें: Fake Currency news: भोपाल में नकली नोट नेटवर्क का बड़ा पर्दाफाश!







