ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग, आधे घंटे में काबू; लाखों का सामान जलकर राख

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग, आधे घंटे में काबू; लाखों का सामान जलकर राख

मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार रात संत प्रेमानंद महाराज के नाम पर अलॉट फ्लैट में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी स्थित फ्लैट नंबर 212 से धुआं निकलता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Premanand Maharaj News: मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार रात संत प्रेमानंद महाराज के नाम पर अलॉट फ्लैट में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी स्थित फ्लैट नंबर 212 से धुआं निकलता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही सोसाइटी में रहने वाले लोग अपने-अपने फ्लैट छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे।

धुआं और लपटें देख मची भगदड़

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले प्लास्टिक जलने की तेज बदबू आई, इसके बाद फ्लैट से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और नीचे सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Premanand Maharaj News: फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एहतियातन बिल्डिंग को खाली कराया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने फ्लैट का शीशा तोड़कर धुआं बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फ्लैट में रखा सामान जलकर राख

हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य घरेलू वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गईं। बिल्डिंग के नीचे दूर-दूर तक टूटे शीशे के टुकड़े बिखरे नजर आए।

घटना के वक्त आश्रम में थे प्रेमानंद महाराज

बताया गया कि घटना के समय संत प्रेमानंद महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे। वह करीब दो किलोमीटर दूर स्थित केलिकुंज आश्रम में थे। एक महीने पहले ही उन्होंने यह फ्लैट छोड़कर आश्रम में रहना शुरू कर दिया था। फिलहाल फ्लैट में उनके सेवादार रहते हैं।

Premanand Maharaj News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग: पुलिस

सीओ सदर पीपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

वीडियो बनाने को लेकर विवाद

इस घटना के दौरान एक और विवाद सामने आया। सोसाइटी में रहने वाले चेतन लवानियां ने आरोप लगाया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों और पूर्व पार्षद द्वारा वीडियो बनाए जाने पर प्रेमानंद महाराज के सेवादार भड़क गए। आरोप है कि सेवादारों ने पार्षद और मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की और उनके मोबाइल फोन छीन लिए।

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सोसाइटी में रहने वाले लोगों से पूछताछ की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें आग लगने के कारणों के साथ-साथ विवाद की भी पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़े… JNU विवाद: हनुमान चालीसा पाठ से पहले VHP नेता का दिया विवादित बयान, बजरंग दल का सामूहिक कार्यक्रम

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल