Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता तलबीर सिंह गिल 2027 के विधानसभा चुनाव में मजीठा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। मजीठा टाउन में 23 ग्रामीण लिंक सड़कों की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब की जनता विकास, सम्मान और अकाल तख्त साहिब की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और राज्य को दोबारा धार्मिक अपमान और गुंडागर्दी की ओर ले जाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मजीठा में खत्म हुआ डर का दौर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मजीठा क्षेत्र भय के माहौल में जीता था, जहां एक “आत्म-घोषित जनरल” लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर आतंक फैलाता था। कांग्रेस और अकाली सरकारों के दौरान संरक्षण मिलने से यह स्थिति बनी रही। उन्होंने दावा किया कि अब यह डर खत्म हो चुका है और जनता ने धमकाने की राजनीति को नकार दिया है।
Punjab News: अकाली राजनीति पर तीखा हमला
सीएम मान ने कहा कि मजीठिया और बादल परिवार की राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अकाली दल की वापसी का मतलब गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी और आम जनता पर अत्याचार की वापसी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के 328 लापता ‘सरूपों’ की जांच के लिए एसआईटी का गठन सरकार की मजबूरी थी, क्योंकि एसजीपीसी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही।
सीमा क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र के किसानों की भलाई सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा बाड़ को स्थानांतरित करने की प्रायोगिक मंजूरी दी है, जिससे हजारों एकड़ भूमि पर खेती आसान होगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठाया था, क्योंकि किसानों को रोजाना बीएसएफ की निगरानी में बाड़ पार कर खेतों तक जाना पड़ता है।







