ख़बर का असर

Home » पंजाब » पंजाब में पंचायत चुनावों की वोटिंग शुरू, ग्रामीण सत्ता का फैसला आज

पंजाब में पंचायत चुनावों की वोटिंग शुरू, ग्रामीण सत्ता का फैसला आज

पंजाब में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है। राज्य के 23 जिलों में बनाए गए 19,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता बैलेट पेपर के जरिए अपने

PUNJAB Voting: पंजाब में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है। राज्य के 23 जिलों में बनाए गए 19,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता बैलेट पेपर के जरिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक चलेगी, जबकि मतगणना 17 दिसंबर को होगी।

1.36 करोड़ मतदाता तय करेंगे प्रतिनिधि

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पंजाब में कुल 1.36 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं। ये मतदाता जिला परिषद के 347 जोन और पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों का चुनाव करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और प्रशासन में इन संस्थाओं की अहम भूमिका मानी जाती है।

PUNJAB Voting: सभी प्रमुख दल मैदान में

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और शिअद (अमृतसर) सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव चिन्हों पर किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव को लेकर गांवों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा, बढ़ा सियासी विवाद

पोलिंग अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 860 अति संवेदनशील और 3,400 संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए करीब 44,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। चुनाव के बीच सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर सियासत भी गरमा गई है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक कथित ऑडियो क्लिप में अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने का आरोप लगाया।

17 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस और अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष चुनाव में हार स्वीकार कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जनता का ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। राज्य भर में जारी मतदान के बाद 17 दिसंबर को मतगणना होगी, जिसके साथ ही पंजाब की जिला परिषदों और पंचायत समितियों की नई तस्वीर साफ हो जाएगी। ग्रामीण राजनीति की दिशा तय करने वाले इन नतीजों पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है।

ये भी खबरें पढ़े… दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, मणिपुर सरकार गठन पर चर्चा

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल