Putin In India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत दौरे पर हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते संपन्न हुए हैं। आज रात पुतिन के सम्मान में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आमंत्रित किया गया है। लेकिन विपक्ष के प्रमुख नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को इसमें शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है।
थरूर बोले निमंत्रण मिला है
शशि थरूर ने पुष्टि की कि उन्हें स्टेट डिनर का निमंत्रण मिला है और वह इसमें भाग लेने जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले एक्सटर्नल अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन को रूटीन के तौर पर आमंत्रित किया जाता था, यह परंपरा कुछ समय के लिए बंद हो गई थी, लेकिन लगता है कि इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। थरूर ने कहा, “मुझे निमंत्रण मिला है और मैं जरूर जाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा कि जब वह पहले भी एक्सटर्नल अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन थे, तब भी उन्हें बुलाया जाता था।
Putin In India: राहुल और खरगे को क्यों नहीं बुलाया गया?
राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, जबकि मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं। दोनों को स्टेट डिनर में आमंत्रित न किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं। थरूर का कहना है कि परंपरा के अनुसार एलओपी और अन्य विपक्षी नेताओं को बुलाया जाता था, इसलिए यह निर्णय किन मानकों पर लिया गया है, यह स्पष्ट नहीं है।
कांग्रेस के भीतर बढ़ रही खींचतान?
शशि थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के बीच संबंधों में पहले से ही खटास की खबरें सामने आती रही हैं। हाल ही में यह भी जानकारी सामने आई थी कि थरूर सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में सरकार द्वारा थरूर को स्टेट डिनर के लिए चुनना और राहुल-खरगे को बाहर रखना राजनीतिक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें…Yogi Baba: योगी सरकार का अवैध नशे पर बड़ा प्रहार, 128 फर्मों पर हुई FIR







