Raebareli News: डीह क्षेत्र के उत्तरी पाठक मजरा बिरनावा गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के मौलाना मुर्तजा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मौलाना बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में लगभग 7 लोगों ने उन्हें घेर लिया और गोलियों की बौछार कर दी। हमला इतना अचानक था कि वे बच नहीं सके। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
बेटी ने मुश्किल से बचाई जान
घटना के समय मौलाना के साथ उनकी बेटी भी बाइक पर सवार थी। गोलीबारी शुरू होते ही वह किसी तरह मौके से दूर हटकर अपनी जान बचाने में सफल रही। घटना के बाद से परिवार और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Raebareli News: पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ समय पहले मुर्तजा का गांव के कुछ लोगों से खड़ंजा लगवाने को लेकर विवाद हुआ था। प्रारंभिक जांच में इस हत्याकांड को उसी विवाद का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें…Up News: लखनऊ में जबरन धर्मांतरण के दो मामले सामने, पीड़ित परिवारों ने विहिप से लगाई गुहार







