Rahul Gandhi News: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर वोट चोरी के मुद्दे को दोहराया और दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर वोट चोरी हो रही है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को ही चुरा लिया गया है। हमें संदेह है कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।
कांग्रेस की अनुमानित भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वीडियो शेयर कर बताया कि एक पूरा राज्य कैसे चुरा लिया गया? वोट चोरी राज्य और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर हो रही है। हमने कई राज्यों में इसका अनुभव किया है, इसलिए हमने हरियाणा में और गहराई से जांच करने का फैसला किया। आगे उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में कांग्रेस की जीत की ओर इशारा किया गया था। एक और बात यह थी कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार, डाक मतपत्रों की संख्या वास्तविक मतदान से अलग थी। डाक मतपत्रों में, कांग्रेस को 73 और भाजपा को 17 मत मिले। इसलिए, हमने बारीकियों की जांच शुरू की।
25 lakh Vote Chori in Haryana, and there are 5 categories:
⦁ Duplicate voters – 5,21,619
⦁ Invalid addresses – 93,174
⦁ Bulk voters – 19,26,351
⦁ Misuse of Form 6 (additions)
⦁ Misuse of Form 7 (deletions)
👉 TOTAL – 25,41,144
Notice that we have left the last 2… pic.twitter.com/BlUChg1yTN
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
राहुल ने कहा कि मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, और मैं ऐसा 100 प्रतिशत प्रमाण के साथ कर रहा हूं। हमारे लिए यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की अनुमानित भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना बनाई गई थी। मतगणना से दो दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री की मुस्कान और ‘व्यवस्था’ के उनके संदर्भ पर ध्यान दें। ऐसे समय में जब एग्जिट पोल और तमाम संकेतक कांग्रेस के पक्ष में थे, भाजपा की ‘व्यवस्था’ में उनका विश्वास हैरान करने वाला था। इन सबके बाद, नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव में मात्र 22,779 वोटों से हार गई।
कांग्रेस ने कसा भाजपा पर हमला
Rahul Gandhi News: इसी के साथ राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हाइड्रोजन बम आ रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, हाइड्रोजन बम लोडिंग। 1 सितंबर को राहुल गांधी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह वोट चोरी के अपने आरोपों के बारे में जल्द ही हाइड्रोजन बम छोड़ेंगे, क्योंकि महादेवपुरा के बारे में जो दिखाया गया वो सिर्फ एक एटम बम था। याद हो कि वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की वे अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश में है।
ये भी पढ़े… DSP Rishikant Shukla: BA पास लेकिन ‘शातिर दिमाग’, जानें कौन है 100 से 300 करोड़ की कमाई करने वाले DSP?







