Rahul Gandhi: कांग्रेस ने ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को और तेज करने का ऐलान करते हुए इसे पंचायत स्तर तक ले जाने की रणनीति तय की है। कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 जनवरी को रायबरेली में आयोजित ‘मनरेगा चौपाल’ में राहुल गांधी शामिल होंगे और ग्रामीण श्रमिकों के अधिकारों के समर्थन में संवाद करेंगे।
देशभर में आंदोलन की प्रगति की समीक्षा
केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि पीसीसी अध्यक्षों, जनरल सेक्रेटरी/इंचार्ज और मनरेगा कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ एक व्यापक ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई। इसमें कई राज्यों में आंदोलन की बढ़ती पहुंच और प्रभाव पर संतोष जताया गया और अभियान को और मजबूत करने पर सहमति बनी।
Rahul Gandhi: पंचायत से विधानसभा तक आंदोलन का विस्तार
बैठक में निर्णय लिया गया कि ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा, जहां आम जनता, मनरेगा मजदूर और अन्य हितधारकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरने, विधानसभा और लोकभवन घेराव तथा जोनल रैलियों के आयोजन की योजना बनाई गई है।
नियमों में बदलाव पर कांग्रेस का विरोध
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह आंदोलन मनरेगा के नियमों में किए गए बदलाव और इसके नाम को ‘वीबी-जी राम जी’ किए जाने के खिलाफ जनआंदोलन का रूप ले चुका है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के फैसले मनरेगा की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने दोहराया कि जब तक मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल नहीं किया जाता, तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।







