ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर, दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर, दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर के दौरे पर रहेंगे। दूषित पानी के कारण हुई मौतों और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने की घटना के बाद राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। कांग्रेस ने इसे संवेदनशीलता और पीड़ितों के प्रति एकजुटता का कदम बताया है।

सुबह इंदौर पहुंचेंगे राहुल गांधी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह करीब 11:15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। दौरे की शुरुआत वे बॉम्बे हॉस्पिटल से करेंगे, जहां दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी लेंगे।

Rahul Gandhi Visit: भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से संवाद

अस्पताल दौरे के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा क्षेत्र जाएंगे, जहां वे दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से सीधे बातचीत करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती देंगे।

दूषित पानी के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन पूरे मध्य प्रदेश में राज्यव्यापी रूप से आयोजित किया जाएगा।

Rahul Gandhi Visit: महात्मा गांधी प्रतिमाओं के पास धरना

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास धरना देंगे। पार्टी का आरोप है कि दूषित पानी की आपूर्ति में प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह त्रासदी हुई और सरकार जिम्मेदारी से बच रही है।

भाजपा का पलटवार, राजनीति के आरोप

राहुल गांधी के दौरे से पहले भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने भागीरथपुरा के लोगों के दर्द को गंभीरता से समझा है और हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपदाओं को राजनीतिक हथियार बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि चुनौतियां हर शहर में आती हैं और भाजपा ने इंदौर के विकास के लिए लगातार काम किया है।

ये भी पढ़े… मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने अल-फलाह समूह के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी पर कसा शिकंजा, 140 करोड़ की संपत्ति जब्त

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल