ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » RAILWAY NEWS:हल्द्वानी बनभूलपुरा कांड: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले हलचल तेज, 21 गिरफ्तार – शहर में कड़ी निगरानी

RAILWAY NEWS:हल्द्वानी बनभूलपुरा कांड: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले हलचल तेज, 21 गिरफ्तार – शहर में कड़ी निगरानी

RAILWAY NEWS: रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है। फैसले से पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया निगरानी अचानक तेज कर दी गई है। सोमवार देर रात पुलिस ने संभावित गड़बड़ी की आशंका के चलते 21 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें छह आरोपी वे हैं जो फरवरी 2024 के उपद्रव मामले में पहले जेल जा चुके थे। पुलिस अब तक 121 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

क्यों बढ़ी चौकसी ?

फरवरी 2024 में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को हटाने गई टीम पर बड़ा हमला हुआ था। भीड़ ने तहसील चौकी फूंक दी थी और हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी। मामले के कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं, ऐसे में आशंका है कि फिर से तनाव न बढ़ जाए।

RAILWAY NEWS: ड्रोन और CCTV से निगरानी

बनभूलपुरा के संवेदनशील इलाकों में 7 ड्रोन लगातार उड़ाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम से 12 से ज्यादा CCTV कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजदीकी पुलिस टीम को भेजा जाएगा। पुलिस बल शहर में गश्त कर रहा है और सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश को समय रहते रोका जा सके।

RAILWAY NEWS: क्या आज हटेगा अतिक्रमण?

सभी की निगाहें आज आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि अदालत यह स्पष्ट कर सकती है कि रेलवे की बची हुई जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा या नहीं। शहर में बढ़ी सुरक्षा इसी फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए की गई है।

ये भी पढ़े… Shamli News: पुलिस–एसओजी की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन के तहत मुठभेड़ में ढेर किया सवा लाख का इनामी बावरिया गिरोह सरगना मिथुन

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल