Home » राजस्थान » Rajasthan Bus Accient: जैसलमेर में भीषण बस हादसा, 20 की मौत दर्जनों से ज़्यादा घायल

Rajasthan Bus Accient: जैसलमेर में भीषण बस हादसा, 20 की मौत दर्जनों से ज़्यादा घायल

Rajasthan Bus Accident:

Rajasthan Bus Accient: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक निजी बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बस जोधपुर की ओर जा रही थी, तभी जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर अचानक उसमें आग भड़क उठी। हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 16 से ज्यादा यात्री झुलस गए। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम

Rajasthan Bus Accient: हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत जैसलमेर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की समीक्षा की और घायलों के इलाज के निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस दुखद हादसे पर गहरा शोक जताया है।

मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच

Rajasthan Bus Accient: जैसलमेर से बुधवार सुबह 10 परिजनों के डीएनए सैंपल जोधपुर भेजे गए हैं। सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि जले हुए शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जा रही है। प्रशासन ने परिजनों को जल्द से जल्द शव सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसलमेर पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। बुकिंग एजेंट से पूछताछ में पता चला कि बस में शुरुआत में 30 यात्री सवार थे, बाद में संख्या बढ़कर 35 से अधिक हो गई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे से पहले बस में और कितने यात्री चढ़े थे।

बस के AC में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Rajasthan Bus Accient: जांच में सामने आया है कि बस को हाल ही में सामान्य मॉडल से एसी बस में बदला गया था। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग फैलने के बाद बस में धुआं भर गया और दरवाज़ा लॉक हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

सेना के जवान का परिवार हादसे में खत्म

Rajasthan Bus Accient: सेना के गोला-बारूद डिपो में तैनात जवान महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार इस हादसे में जान गंवा बैठा। वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बस में सवार थे। इसके अलावा जैसलमेर के पत्रकार राजेन्द्र सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

हादसे पर जहां पूरे राज्य में शोक की लहर है, वहीं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने घायलों को एयरलिफ्ट कर जोधपुर या जयपुर नहीं भेजा, जबकि सेना के हेलिकॉप्टर उपलब्ध थे।

सरकार और प्रशासन की कार्रवाई

Rajasthan Bus Accient: प्रशासन ने घायलों के लिए जोधपुर के बर्न वॉर्ड में विशेष व्यवस्था की है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा और कानूनी सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। बस मालिक और बुकिंग एजेंट से पूछताछ जारी है ताकि हादसे की सच्चाई सामने आ सके। यह हादसा राज्य के लिए एक बड़ा सबक है। परिवहन सुरक्षा और वाहन संशोधन (modification) पर सख्त नियम लागू करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासद घटनाएं दोबारा न हों।

ये भी पढ़े…Kurukshetra: राज्यपाल ने “ज्योतिर्गमय” उत्सव में जगाई आशा की लौ, नई पीढ़ी को दी प्रकाश की राह पर बढ़ने की प्रेरणा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल