ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जयपुर–बीकानेर हाईवे पर हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

जयपुर–बीकानेर हाईवे पर हादसे में 6 महिलाओं की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

जयपुर–बीकानेर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोग शिकार हो गए। अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पुलिस ने ट्रक जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Rajasthan news:

Rajasthan news: राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव के पास करीब शाम 4 बजे हुआ, जब एक अर्टिगा कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार

पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे और लक्ष्मणगढ़ में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। परिवार दो वाहनों में सफर कर रहा था, जिनमें आगे चल रही अर्टिगा कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।

Rajasthan news: उच्च मेडिकल सेंटर किया गया रेफर

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटते हुए घायलों को बाहर निकाला तथा शवों को कार से बाहर निकाला। बाद में आपातकालीन सेवाएं भी मौके पर पहुंचीं। घायलों को पहले फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।

Rajasthan news: थाना प्रभारी के अनुसार ऐसे हुई घटना

फतेहपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अर्टिगा कार सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीकर की तरफ आ रहा था। उन्होंने कहा, “कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। दुर्भाग्यवश, हादसे में छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।”

ट्रक जब्त, चालक पुलिस हिरासत में

पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। ट्रक को जब्त कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि तकनीकी खराबी या मानवीय भूल की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

यह भी पढे़ : मुजफ्फरनगर में गंग नहर किनारे अज्ञात महिला की संदिग्ध हत्या! मुंह पर टेप लगाकर फेंका शव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल