Home » राजस्थान » Rajasthan News: जोधपुर में बदमाशों ने बस रोक मांगी रंगदारी, बंदूक की नोक पर भौकाल दिखाते LIVE वीडियो आया सामने

Rajasthan News: जोधपुर में बदमाशों ने बस रोक मांगी रंगदारी, बंदूक की नोक पर भौकाल दिखाते LIVE वीडियो आया सामने

जोधपुर में बदमाशों ने बस ड्राइवर पर बंदूक तानी

Rajasthan News: जोधपुर ग्रामीण जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के देड़ा गांव के पास गुरुवार रात को हुई घटना ने यात्रियों और बस स्टाफ के बीच खौफ फैला दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। दरअसल, जयसलमेर से दिल्ली जा रही एक कमर्शियल बस को सफेद रंग की बोलरो/कैम्पर गाड़ी ने अचानक बीच सड़क पर रोक दिया। गाड़ी से उतरे कुछ बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया और फिर बस पर चढ़कर ड्राइवर व कंडक्टर को हथियार के नोक पर बंधक बनाया। आरोपियों ने बस स्टाफ से हर महीने पैसे देने की दबंगाना डिमांड की और यह धमकी भी दी कि रूट पर न देने पर उनकी जान को खतरा होगा।

एसपी ने मामले में क्या जानकार दी?

Rajasthan News: इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 8:50 बजे शेखाला के पास देड़ा गांव की सरहद पर हुई। बस में उस समय करीब 20 यात्री सवार थे। बोलरो/कैम्पर में सवार बदमाशों में से एक के पास बंदूक थी। बदमाशों ने पहले हवा में गोली चलाकर माहौल भयभीत किया और फिर बस के अंदर दाखिल होकर ड्राइवर हनीफ व कंडक्टर इरफान खान तथा एक अन्य स्टाफ सखी मोहम्मद को सीधा धमकाया। आरोपियों ने बंदूक उठाकर तीनों पर गोलियों का डर दिखाया और खुलेआम कहा कि हर महीने पांच हजार रुपए दिए जाएंगे, अन्यथा वह इस रूट पर बस न चलने दें।

बस मालिक दर्ज कराई शिकायत

Rajasthan News: उधर, बस मालिक गणपत सिंह ने शेरगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बस जैसलमेर से दिल्ली के लिए निकली थी और घटना के समय बस आगे की सीटों पर ड्राइवर व स्टाफ बैठे हुए थे। जैसे ही बस देड़ा गांव के पास पहुँची, सफेद कैम्पर ने उसे रोकवा दिया। मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि कैम्पर में कुल चार-पांच लोग थे दो उतर कर आए और बाकियों ने सड़क पर बस के आगे-पीछे घूमकर गाली-गलौज व धमकी दी। आरोपियों ने बस के अंदर से खोखा निकालकर दिखाया और कहा देख लो, कल अगर इसी रास्ते से आये तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।

वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Rajasthan News: घटना बस की सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि कैसे बदमाशों ने भय फैलाते हुए बस को रोककर अराजकता फैलाई और कुछ सवारियों को धक्का-मुक्की भी झेलनी पड़ी। बस के यात्रियों में हड़कंप मच गया, कई लोग चिल्लाये और कुछ नीचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन आरोपियों की धमकियों ने यात्रियों को केंद्रित रहने पर मजबूर कर दिया। किसी तरह बदमाश बस से उतर कर कैम्पर में बैठ गए और गाड़ी लेकर भाग निकले।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में PM मोदी की रैली से पहले बोली महिलाएं- ‘वोट देकर कर्ज चुकाएंगे…’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल