Rajasthan News: राजस्थान में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव तिथियों की औपचारिक घोषणा से पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने समय पर और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग का फोकस इस बार मतदाता सूची को दुरुस्त रखने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर है।
25 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा के निर्देशानुसार मौजूदा विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के आधार पर फोटोयुक्त पंचायत मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को होगा और इसके बाद इसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। केवल इसी सूची में दर्ज मतदाता ही पंचायत चुनाव में मतदान के पात्र होंगे।
Rajasthan News: मतपेटी और ईवीएम से होंगे चुनाव
आयोग ने यह भी तय किया है कि पंच और सरपंच के चुनाव पारंपरिक मतपेटियों के माध्यम से कराए जाएंगे, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाने की संभावना है। इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से ईवीएम मशीनें मंगाई जा रही हैं।
पहले क्यों टलते रहे चुनाव
राज्य में पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और ओबीसी आरक्षण से जुड़े विवादों के कारण कई बार स्थगित होते रहे हैं। इससे राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर अनिश्चितता बनी रही। उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 15 अप्रैल से पहले कराए जाएं। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों में तेजी ला दी है और जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।







