ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » थलाइवा का 75वां जन्मदिन: न तमिल न तेलुगु, फिर भी साउथ इंडस्ट्री में छाया डंका!

थलाइवा का 75वां जन्मदिन: न तमिल न तेलुगु, फिर भी साउथ इंडस्ट्री में छाया डंका!

Rajinikanth Birthday पर सुपरस्टार रजनीकांत अपने 75वें जन्मदिन पर चर्चा में हैं। मराठी मूल, बेंगलुरु जन्म और तमिल सिनेमा में अद्वितीय सफलता ने उन्हें थलाइवा बनाया। 75 की उम्र में भी वे फिल्मों में सक्रिय और बेहद लोकप्रिय हैं।
देशभर में धूम मचा रहा Rajinikanth Birthday

Rajinikanth Birthday: साउथ के सुपरस्टार और पूरे देश के थलाइवा रजनीकांत 12 दिसंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनके फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार और कई सेलिब्रिटीज उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। तमिल सिनेमा की दुनिया में ‘थलाइवा’ के नाम से पहचाने जाने वाले रजनीकांत को सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है रजनीकांत की असली पहचान क्या है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि वो तमिलनाडु से हैं, जबकि सच इससे बिल्कुल अलग है।

देशभर में धूम मचा रहा Rajinikanth Birthday
देशभर में धूम मचा रहा Rajinikanth Birthday

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत न तमिल, न तेलुगु, बल्कि मराठी जड़ें

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है और उनका जन्म मराठी परिवार में हुआ हैं, यानी उनकी जड़ें महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं। लेकिन उनका जन्म 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके माता और पिता, रमाबाई और रामोजी राव गायकवाड़, कर्नाटक में रहने वाले मराठी भाषी समुदाय से थे। कई साल पहले ही उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र से कर्नाटक आ कर रहने लगा था। इसलिए घर में भाषा, संस्कृति और परंपरा पूरी तरह से मराठी ही थीं।

इसी वजह से उन्होंने अपना बचपन कर्नाटक में बिताया और वही वे पले-बढ़े। कुछ समय बाद रजनीकांत तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके लिए उन्होंने चेन्नई के मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यहीं उनकी मुलाकात मशहूर निर्देशक के. बालचंदर से हुई, जिन्होंने उनकी प्रतिभा पहचानकर उन्हें फिल्मों में लॉन्च किया।

बेंगलुरु में पले-बढ़े, चेन्नई में एक्टिंग ट्रेनिंग

बस फिर क्या था उन्हें एक छोटे किरदार के साथ ही सही लेकिन पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला। रजनीकांत की पहली फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ (1975) थी, जिसमें उन्होंने छोटा किरदार निभाया था। अपने करियर की शुरुआती दौर में उन्होंने कई नेगेटिव और सहायक भूमिकाएं कीं, लेकिन उनकी अनोखी स्टाइल, दमदार संवाद और स्क्रीन पर दिखने वाला करिश्मा उन्हें जल्दी ही दर्शकों में उभरता हुआ सितारा बना दिया। देखते ही देखते वो साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में शामिल हो गए।

देशभर में धूम मचा रहा Rajinikanth Birthday
देशभर में धूम मचा रहा Rajinikanth Birthday

रजनीकांत की मशहूर और लोकप्रिय फिल्में

अपने लंबे करियर में रजनीकांत ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जिसने लोगों के दिलों मे उनकी एक अलग पहचान और नाम बना दिया। जैसे एंथिरन (रोबोट) – चिट्टी और वैज्ञानिक वसीगरन का डबल रोल, शिवाजी – जिसे लोगों ने ‘शिवाजी द बॉस’ के नाम से याद रखा, बाशा, कबाली, पदयप्पा, जेलर – इन फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिया। अपनी फिल्मों में अलग अंदाज और कमाल के किरदार की वजह से लोग उन्हें प्यार से थलाइवा कहने लगे।

75 साल की उम्र में भी कर रहे लगातार काम

रजनीकांत अभी भी फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में वे लोकेश कनगराज की फिल्म कुली में नजर आए। यही नहीं इसके अलावा वे अपनी सुपरहिट फिल्म जेलर के सीक्वल जेलर 2 पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी क्लासिक फिल्म पदयप्पा के अगले पार्ट ‘नीलांबरी: पदयप्पा 2’ की भी घोषणा कर दी है, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल