Ram Mandir: अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर में आयोजित धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम से खुद को न बुलाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि रामलला के दरबार में होने वाले इस कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण न देने का कारण उनका दलित समाज से होना बताया जा रहा है। यह राम की मर्यादा नहीं, बल्कि कुछ लोगों की संकीर्ण सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राम सबके हैं, और उनकी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण के लिए नहीं, बल्कि सम्मान, समानता और संविधान की मर्यादा के लिए है।
रामलला के दरबार में धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुझे न बुलाए जाने का कारण मेरा दलित समाज से होना है।
तो यह राम की मर्यादा नहीं,
किसी ओर की संकीर्ण सोच का परिचय है।राम सबके हैं।
मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।#Ayodhya
— Awadhesh Prasad (@Awadheshprasad_) November 25, 2025
निर्माण में योगदान देने वाले कर्मयोगियों का धन्यवाद
सीएम योगी ने भव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले कर्मयोगियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज का पावन दिन उन पूज्य संतों, योद्धाओं, श्रीरामभक्तों की अखंड साधना-संघर्ष को समर्पित है, जिन्होंने आंदोलन व संघर्ष के लिए जीवन को समर्पित किया। विवाह पंचमी का दिव्य संयोग इस उत्सव को और भी पावन बना रहा है। सीएम योगी समेत सभी विशिष्टजनों ने झुककर भगवा ध्वज को प्रणाम निवेदित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया। सीएम योगी ने कहा कि ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के मूल्य कालजयी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में जब नेतृत्व संभाला था, उसी दिन कोटि-कोटि भारतवासियों के मन और हृदय में जिस संभावना, संकल्प व विश्वास का सूर्योदय हुआ, आज वही तपस्या, अनगिनत पीढ़ियों की प्रतीक्षा आपके कर कमलों के माध्यम से साकार होकर भव्य राम मंदिर के रूप में भारतवासियों व सनातन धर्मावलंबियों के समक्ष है।
Ram Mandir: अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है अयोध्या
आगे सीएम योगी ने कहा कि रामलला की पावन नगरी आस्था व आधुनिकता और आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। यहां बेहतर कनेक्टिविटी है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, पंचकोसी और 14 कोसी के साथ 84 कोसी की परिक्रमा श्रद्धालुओं व भक्तों को नया मार्ग व आस्था को नया सम्मान प्रदान कर रही है। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या धाम में आस्था, आधुनिकता, आस्था और अर्थव्यवस्था का नया केंद्र दिख रहा है। देश की पहली सोलर सिटी-सस्टेनेबल स्मार्ट के रूप में नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। आज का दिन हर भारतवासी और सनातन धर्मावलंबी के लिए आत्मगौरव-राष्ट्रगौरव का दिन है।
ये भी पढ़े… Ram Mandir: ध्वजारोहण कार्यक्रम में CM योगी ने दोहराया नारा ‘लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे…’







