ख़बर का असर

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Rameshwar sharma news: विधायक रामेश्वर शर्मा की मौलाना महमूद को नसीहत बोले- ‘औकात में रहकर बात करो…’

Rameshwar sharma news: विधायक रामेश्वर शर्मा की मौलाना महमूद को नसीहत बोले- ‘औकात में रहकर बात करो…’

RAMESHWAR SHARMA

Rameshwar sharma news: भोपाल में मौलाना महमूद मदनी के उस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है जिसमें उन्होंने जिहाद, अदालतों के फैसलों और बाबरी व तलाक मामलों पर टिप्पणी करते हुए यह संकेत दिया था कि अदालतें सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। मदनी के इस विवादित बयान के बाद अब भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मदनी पर गंभीर आरोपों के साथ सुप्रीम कोर्ट तक की चेतावनी दे डाली है।

Rameshwar sharma news: संविधान और सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “मौलाना महमूद मदनी औकात में रहकर बात करो, भारत के संविधान का तुम उल्लंघन कर रहे हो और सुप्रीम कोर्ट को जो चैलेंज दे रहे हो।”

आतंकवाद और जिहाद का आरोप

उन्होंने आगे कहा, “तुम आतंकवादी पैदा करो, जिहादी पैदा करो, बलात्कारी पैदा करो, थूक जिहाद करो, लव जिहाद करो, लैंड जिहाद करो, हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करो। और ऐसा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद भी करो।”

Rameshwar sharma news: सुप्रीम कोर्ट पर चेतावनी

“आतंकवाद फैलाओगे, हिंदुस्तान में निर्दोषों की हत्या करोगे और सोचते हो सुप्रीम कोर्ट तुमको बैठकर बिरयानी खिलाएगी। नहीं, सुप्रीम कोर्ट तुमको फांसी के फंदे पर लटकाएगी।”

देश की शांति और कानून का उल्लंघन

“महमूद मदनी अपनी बदतमीजी को जरा हद में रखो। अगर तुमने भारत के संविधान का उल्लंघन किया और न्यायपालिका पर सवाल खड़ा किया तो मैं न्यायपालिका से भी आग्रह करता हूँ कि इस तरह के देशद्रोहियों को स्वतः संज्ञान लेकर केस रजिस्टर्ड करके जेल में डालना चाहिए।”

Rameshwar sharma news: अलगाववाद और जिहाद को लेकर चिंता

शर्मा ने चेताया, “ये भारत के अंदर नए-नए जिन्ना पैदा हो रहे हैं, भारत में अलगाववाद पैदा करना चाहते हैं। भारत के मुसलमान को भड़काना चाहते हैं। उनसे देश में आग लगवाना चाहते हैं। ऐसे जिहाद को प्रोत्साहित कर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना चाहते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट पर दोहराई चेतावनी

“तुम आग लगाओ और सुप्रीम कोर्ट तुमको बरी कर दे? तुम लाल किले पर निर्दोषों की हत्या करो और सुप्रीम कोर्ट तुमको बरी कर दे?”

Rameshwar sharma news: भविष्य और बेटों-बेटियों का उदाहरण

“याद रखो तुम्हारे बेटा-बेटी डॉक्टर बने तो देश तुमको सलाम करेगा, लेकिन यदि वही डॉक्टर बम फेंकेंगे तो उनको भी बम से ही उड़ाया जाएगा। हमारी सरकार उनको मिठाई नहीं खिलाएगी।”

फाइनल चेतावनी

“इसलिए आतंकवादियों का समर्थन करने वाले मदनी ध्यान रखना, सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े मत करो अपनी औकात में रहो। अपनी बदतमीज औलादे के बारे में सोचो। भारत के संविधान को ताक पर रखोगे तो तुम जेल में सड़ोगे या फांसी के फंदे पर लटकाए जाओगे।”

Rameshwar sharma news: भारत विरोधी गतिविधियों पर कटाक्ष

“भारत विरोधी गतिविधियां भारत में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तुमने भारत के संविधान का, न्यायालय का अपमान कर यह साबित कर दिया है कि तुम्हारी मानसिकता हिंदुस्तान में आग लगाने की है।”

हिंदुस्तान की प्रतिक्रिया

“लेकिन ध्यान रखो हिंदुस्तान की मानसिकता भी क्लियर है कि अब आग लगाने वालों को ही हिंदुस्तान आग में झोंक देगा। भारत पर किसी भी दुष्ट की आंच नहीं आने देगा।”

 

यह भी पढ़ें: Love Jihad: ‘लव जिहाद’ जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति बोले- ‘मुसलमान असुरक्षित महसूस करता है’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल