Rampur Jail: राजनीति में आए दिन कुछ न कुछ हलचल बनी रहती है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को रामपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म से उनके परिवार की मुलाकात एक बार फिर अधूरी रह गई।मुलाकात तय होने के बावजूद पिता और पुत्र से परिवार की मुलाकात न हो पाना राजनीतिक हलकों और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Rampur Jail: अब्दुल्ला आज़म ने मिलने से इनकार क्यों किया?
Rampur Jail: जानकारी के मुताबिक, 3 दिसंबर को डॉ. तंजीन फातिमा उनके बड़े बेटे अदीब खान और बहन निखत अखलाक तय समय पर जिला जेल भेज करने पहुंचे। जिसके बाद परिवार द्वारा मिलने के लिए किए जाने वाली सभी औपचारिकताओं पूरा किया था। इसके बाद जब परिवार जेल परिसर से बाहर लौटे तो पता चला कि अब्दुल्ला आज़म ने अपनी मां से मिलने से मना कर दिया साथ ही आज़म खान से भी मुलाकात नहीं हो सकी।

परिवार की चिंता और राजनीतिक हलचल बढ़ी
Rampur Jail: मीडिया से बातचीत में डॉ. तंजीन फातिमा ने शांत अंदाज़ में बताया कि अब्दुल्ला ने उनसे मिलने से मना कर दिया और आज़म साहब से भी उनकी बात नहीं हो सकी। इतना कहकर वे बिना कोई और बात किए लौट गईं। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आखिर अब्दुल्ला ने अपनी मां और परिवार से मिलने से इनकार क्यों किया। कुछ लोग इसे मानसिक और भावनात्मक दबाव से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे परिवार के अंदर किसी मतभेद का संकेत मान रहे हैं।
इस मामले पर अब तक जेल प्रशासन की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें, 17 नवंबर को कई अलग-अलग मामलों के चलते मोहम्मद आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को न्यायिक हिरासत में रामपुर जेल में बंद किया गया हैं।
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में 1.42 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य, विधायक ने नवजातों को पिलाई पोलियो की दवा







